लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.
लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे.
एक औरत तेज चल रही ट्रेन मे दौड लगाकर चढी तो सब लोगोंने कहा :
“कमाल की औरत है, कमाल की औरत है..!”
तो ऊस औरत ने कहा :
“कमाल तो मेरा देवर है, ..मै जमाल की औरत हुं …!!”
बहुमूल्य सुझाव: कभी बहुत दुखी हों तो अपनी शादी का वीडियो उल्टा चला के देखें।
.
मज़ा आ जायेगा। आपकी पत्नी आपके गले से हार उतारेगी.
.
कार में बैठेगी, और मायके लौट जाएगी।
.
और आप डान्स करते करते अपने घर लौट आएंगे.
गाँव में बिजली आनी थी!
लोग खुश हो नाच रहे थे!
एक कुत्ता भी नाचने लगा।
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाचा?
कुत्ता: खंबे भी तो लगेंगे.
आज कल बच्चों को गर्मी लगे तो,
Parents बच्चों को मनाली,
नैनीताल और गोआ ले जाते हैं,,
.
.
.
और जब हम छोटे थे,
तो पकड़ के “टकला” करवा देते थे.
हम झुकते ????????हैं क्योंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है.
वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है.