Hindi jokes

Admin kabhi nahi shudhar sakta he

1 “”औरत सड़क पर गोद में अपने “”बच्चे को लेकर
“”रोये जा रही थी, 

अपने एडमिन ने उसे रोक कर
उसके “”रोने का कारण पूछा….

“”औरत बोली-“”बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे
नहीं है

एडमिन ने जेब से 1000 ???? का नोट
दिया और कहा कि जाओ जाकर दवा करवाओ
और “”बच्चे के लिए “”फ्रूट और ????दूध भी ले
लेना,

बाकी जो बचे मुझे लाकर
लौटा देना यहीं खडा हूँ मै


थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 ???? रूपये
लौटाती हुई बोली कि 100 ???? डाक्टर “”ने लिए,

“” 80 के
फ्रूट”” और 20 ???? का ????दूध आया।।

एडमिन “”खुश हुआ और सोचने लगा कि

“नेकी कभी बेकार नहीं जाती”

“”डाक्टर को फीस “” भी मिल गई, “”बच्चे को दवा, ????दूध
और फ्रूट”” भी मिल गए

.
.
.

.
.
.
.
और मेरा ????नकली नोट भी चल
गया….

???????????? Admin kabhi nahi sudhar sakata
दूसरे ग्रुप का होगा????

हमारा एडमिन तो बढ़िया व्यक्ति है
????????????

Leave a Comment