जब कोई सुन्दर युवती, बिलकुल बिंदास होकर,
बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए.
तो समझ जाइए कि,अब आप युवा नहीं रहे.
ज्ञान समाप्त.” ???
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर
स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…
मास्टर बेहोश
beautiful girl jokes in hindi

लड़की – भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की – और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ
दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है
Ladki – Bhaiya muje chappal leni hai
Dukandar – ye dekho bahan ji naya design
Ladki – aur dikhao
ye nahi
aur dikhao
Dukandar – bahan ji ab to sari chappal dikha di
ab to koi nahi bachi
Ladki – are bhaiya wo ek aur dibba rkha hai na
Dukandar – raham kro bahan ji
wo mera lunch ka dibba hai
Sundar Ladki Jokes
टीचर – बंटी तेरी नजर कहाँ है ?
बंटी – सॉरी मैडम
टीचर- ज्यादा स्मार्ट मत बन
टीचर – अपनी किताब पे नजर रख
मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूँ
कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है
बंटी –
.
.
.
.
मैडम फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही
टीचर बेहोश
एक बार पप्पू चोरी के लिए एक घर में घुसा ,
खट -पट की आवाज़ सुनकर कमरे में लेटी लड़की की आँख खुल गयी ,
सुन्दर लड़की ने पप्पू से कहा – सुनिए ,
पप्पू लड़की के पास गया ,,
लड़की ने संदूक की चाबी पप्पू को देते हुए कहा –
सारा माल इस संदूक में है ये लो चाबी और ले जाओ ,
लेकिन जाने से पहले मेरी दुःख भरी कहानी सुनते जाओ ,
पप्पू -चलो माल तो मिल गया , कहानी सुनने में क्या जाता है ,,
लड़की – कल मेरे पति की मौत हो गयी मैं अकेली रह गयी ,
लड़की जोर से चिल्लाई – हाय रिजवान , हाय रिजवान तुम मुझे छोड़ कर कैसे चले गए ,
बगल के कमरे में लेटे लड़की के पति की आँख खुल गयी ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
अचानक पीछे से रिजवान पहलवान कमरे में दाखिल हुआ ,
और पप्पू को गर्दन पकड़ के उठाया ,
और इतना पटका ,इतना पटका ,इतना पटका ,
पप्पू – साला चोरी करूँगा , पर जिंदगी में कभी कहानी नहीं सुनूँगा
एक बार एक अँधा बॉयफ्रेंड लड़की की गोद में लेटा था,
लड़की – काश तुम देख पाते कि मैं
कितनी खूबसूरत हूँ ,,
लड़का- ज्यादा चुतिया मत बना ,
इतनी ही खूबसूरत होती तो आँख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ते ,,
You must be logged in to post a comment.