BF GF Jokes

beautiful girl jokes in hindi

जब कोई सुन्दर युवती, बिलकुल बिंदास होकर,

बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए.

तो समझ जाइए कि,अब आप युवा नहीं रहे.

ज्ञान समाप्त.” ???

मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा

“हाथ कंगन तो आरसी क्या”

इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?

पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी

मास्टर – हां बता

पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…

इसका मतलब

जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर
स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…  

मास्टर बेहोश


beautiful girl jokes in hindi

लड़की – भैया मुझे चप्पल लेनी है

दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन

लड़की – और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ

दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची

लड़की – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना

दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है  

Ladki – Bhaiya muje chappal leni hai

Dukandar – ye dekho bahan ji naya design

Ladki – aur dikhao
ye nahi
aur dikhao

Dukandar – bahan ji ab to sari chappal dikha di
ab to koi nahi bachi

Ladki – are bhaiya wo ek aur dibba rkha hai na

Dukandar – raham kro bahan ji
wo mera lunch ka dibba hai 


Sundar Ladki Jokes

टीचर – बंटी तेरी नजर कहाँ है ?

बंटी – सॉरी मैडम

टीचर- ज्यादा स्मार्ट मत बन

टीचर – अपनी किताब पे नजर रख
मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूँ
कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

?
?

बंटी –
.
.
.
.
मैडम फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही  
टीचर बेहोश 


एक बार पप्पू चोरी के लिए एक घर में घुसा ,

खट -पट की आवाज़ सुनकर कमरे में लेटी लड़की की आँख खुल गयी ,

सुन्दर लड़की ने पप्पू से कहा – सुनिए ,

पप्पू लड़की के पास गया ,,

लड़की ने संदूक की चाबी पप्पू को देते हुए कहा –

सारा माल इस संदूक में है ये लो चाबी और ले जाओ ,
लेकिन जाने से पहले मेरी दुःख भरी कहानी सुनते जाओ ,

पप्पू -चलो माल तो मिल गया , कहानी सुनने में क्या जाता है ,,

लड़की – कल मेरे पति की मौत हो गयी मैं अकेली रह गयी ,

लड़की जोर से चिल्लाई – हाय रिजवान , हाय रिजवान तुम मुझे छोड़ कर कैसे चले गए ,
बगल के कमरे में लेटे लड़की के पति की आँख खुल गयी ,

पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,

अचानक पीछे से रिजवान पहलवान कमरे में दाखिल हुआ ,

और पप्पू को गर्दन पकड़ के उठाया ,

और इतना पटका ,इतना पटका ,इतना पटका ,

पप्पू – साला चोरी करूँगा , पर जिंदगी में कभी कहानी नहीं सुनूँगा


एक बार एक अँधा बॉयफ्रेंड लड़की की गोद में लेटा था,

लड़की – काश तुम देख पाते कि मैं

कितनी खूबसूरत हूँ ,,

लड़का- ज्यादा चुतिया मत बना ,

इतनी ही खूबसूरत होती तो आँख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ते ,,