भयंकर जोक
एक आदमी को गैस की बीमारी थी ।
वो बहुत परेशान था, ना कही आता था ना कही
जाता था।
एक बार किसी वजह से उसे अपने बहन के घर जाना
पड़ा।
बहन के घर जाते समय रास्ते मे सोचने लगा
कि एक 5 साल का भान्जा है उसके लिए क्या लेके
जाऊँ?
फिर एक दुकान से क्रीम वाला बिस्किट ले
लिया,
घर पहुँचते ही भान्जे ने देखा तो- मामा आ
गये , मामा आ गये करते हुए
पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे
देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस
निकल गयी।
अब तो हुई मुसीबत।
वो 5 साल का बच्चा बिस्किट
फेँककर जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा- क्या हुआ क्युँ रो रहे हो?
तो बच्चा और जोर से रोने लगा। मामा ने उसे गोद मे
लेकर प्यार से पुछा- क्या चाहिए बेटा, क्युँ रोते हो?
वो बच्चा रोते हुए बोला- हमको बिस्किट नही
चाहिए, वो बाजा चाहिए जो आपने अभी अभी
बजाया है ॥
????????????????
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.