Husband Wife Jokes

The couple were both first-rate lazy.

पति-पत्नी दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे।
एक रात जब दोनों बिस्तर पर लेट गए तो
कुछ शोर सा सुन कर पति बोला..
“ज़रा देखो तो, बाहर बारिश हो रही है क्या?”
..
पत्नी लेटे-लेटे ही बोली, “हो रही है।”
..
पति: बिना देखे तुमने कैसे जान लिया?
..
पत्नी: अभी जो बिल्ली अन्दर आई थी वो भीगी हुई थी
इसका मतलब बारिश हो रही है।
..
पांच मिनट बाद पति फिर बोला…
“ज़रा लाइट तो बंद कर दो… रौशनी में नींद नहीं आ रही है।”
..
पत्नी: कम्बल ओढ़ लो… अपने आप अँधेरा हो जाएगा।
..
पति झल्लाते हुए बोला, “ठीक है कम से कम दरवाजा तो बंद कर लो।”
..
पत्नी चिल्ला कर बोली,
“अब दो काम मैंने कर दिए,
एक काम आप खुद नहीं कर सकते क्या?”
? ? ? ? ? ? ?
सबका भला हो

Leave a Comment