Whatsapp Messages

Death is an absolute truth Hindi Story

????????गाँव में प्रवचन हो रहे थे ????????
महाराज बोले—

” मृत्यु एक अटल सत्य है।

इस गाँव का प्रत्येक मनुष्य कभी ना कभी अवश्य मरेगा। ”

महाराज के वचन सुनकर वहाँ उपस्थित गाँव के सभी श्रोता रोने लगे।

उन्हीं के बीच बैठा झामलू जोर जोर से हँसने लगा।
महाराज को उसपर बहुत दया आयी।
उन्होंने पूछा—” क्यों हँस रहे हो ? ”

झामलू—” मैं इस गाँव का नहीं हूँ !! ”

????????????????????????????

महाराज ने उसे तबला फेंककर मारा !!