Hindi jokes

Dekho Bachho Bornvita Nahi Pivo ge to ase ho jao ge

एक लड़का बहुत कमज़ोर था…
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों
का ढांचा…
*
वो बाज़ार से गुज़र रहा था
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की उसके पास अपनी क़ीमती
कार में आकर रुकी
और उस को अपने साथ अपने
घर चलने की पेशकश की…
*
बेचारा हैरान भी था और ख़ुश भी
कि इतनी अमीर,
इतनी ख़ूबसूरत …काश के इससे
मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ…
*
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया,
उसका बंगला बहुत आलीशान था…
*
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग
रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने
को कहा…
*
उस लड़के के तो दिल में लड्डू
फ़ूट रहे थे…
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने
दो बच्चों के साथ आई
और उसने कहा…
*
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा
नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!!

Leave a Comment