Hindi jokes

मरीज: नींद नहीं आती, डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!

डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था – जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.


मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,

सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!

डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!


डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?

मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.

डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !

मरीज – जी, वही तो किया था … !!!


शराबी (डॉक्टर से) – आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?

डॉक्टर – हां क्यों नही.

शराबी – तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.

Leave a Comment