Comedy Jokes

Ek Function me Invite se Jyada Public aa Gaye to Organizer ne kaha ki,…

एक फंक्शन चल रहा था।.

आयोजक ने देखा कि इन्विटेशन से ज़्यादा
लोग आये हैं ।

वो स्टेज पे गया और बोला:- “जो जो लड़की वालों की तरफ से वो इधर एक साइड में आ जायें”

20-30 आ गए एक तरफ …..

फिर उसने बोला :- जो लड़के वालों की तरफ से है वो भी उधर आ जायें…”

30-35 लोग फिर आ गए…..

.
.

अब उसने एक डंडा ले के उन सबको (लड़की वाले एवम् लड़के वाले को ) पीटना शुरू कर दिया ।

वो चिल्लाए :- “मार क्यों रहे हो ?”

आयोजक बोला :- “कमीनों ये गुप्ताजी की रिटायरमेंट पार्टी है……