मित्रों..
गर्मियाँ आ गई है……..????????
बिजली जाना एक आम समस्या है..
जब आपके यहाँ बिजली चली जाए,
गर्मी लग रही हो तो निम्न उपाय करें…
1) बिजली विभाग को जी भर कर कोसें,
गालियाँ दें..????
इससे आपके मन को शांति मिलेग़ीं!!
2) दोस्तों को मिस्ड काल और मेसेज करें, वो उठेंगे, उनकी भी नींद खराब होगी..
इससे आप का दर्द बँट जाएगा,
मन में एक अजब सी खुशी का एहसास होगा!!????
3) थोड़ी देर धूप में घूमें, पसीना आएगा.. इससे आप ठंडक महसूस करेंगे!!
4) पड़ोसी के बच्चे को खींच कर थप्पड़ मार दें,
लड़ाई होगी.. इससे 2-3 घंटे आपका मस्त समय व्यतीत होगा!!
और इतनी देर में तो शायद बिजली वापस आ जाएगी ।।।
और यदि तब भी बिजली नहीं आये तो बीवी के घर वालो की बुराई कर ले, फिर बिजली आपकी बीवी के अंदर जरुर आ जाएगी और आपको 440 वाट का झटका लगेगा इससे आपकी बिजली की कमी समाप्त हो जायेगी…..
धन्यवाद की कोई जरुरत नहीं है, और किसी सुझाव की जरुरत हो तो बताना