Hindi jokes

Facebook and whatsapp vale Dimag ke kide marne ka nuskha! 

250 ग्राम नीम के पत्ते लें |

इन्हें साफ करके एक बर्तन में रख दें।

1/2 लीटर साफ पानी एक बर्तन में लें और नीम के पत्ते उसमें डाल कर अच्छी तरह गर्म करें ।
फिर इसमें 3 दाने इलायची, थोड़ा सा पौदीना, थोड़ी सी दालचीनी और 4 दाने लोंग के डालें ।
जब पानी आधा रह जाए तब पानी को उतार कर छान लें।
ठंडा होने पर ये एक ग्लास पानी लेकर कुल्ली करें और 2 घूंट पी जाएं 

.

.

.

.

इससे खोपड़ी का  वो कीड़ा मर जाएगा , जो  काम-धंधे छुड़वा कर वॉट्सअप व् फेसबुक पे उलझाए रखता है |

????????????????????????