Hindi jokes

Father Son Jokes in Hindi | Baap Beta Jokes

Latest Father Son Jokes in Hindi,. Funny Jokes Between Father and Son in Hindi, Dad Son Jokes in Hindi,Baap Beta Naughty Funny Jokes, Funny Conversation Between Father and Son in Hindi,. Funny Father Son Jokes in Hindi Funny Conversation Between Father and Son in Hindi, Funny Jokes Between Father and Son in Hindi. If you really enjoyed this collection then don’t forget to appreciate our efforts in comments below.

Baap Bete Ka Gazab Jokes

Beta : Chalo papa circus dekane chale hai …

Papa : Nahi beta … mai bahut busy hu..

Beta : Papa usme ek ladki bina kapro ki sawari karti hai…

Papa : Bahut jiddi ho gya hai tu..

Har bat jid karke mawa leta hai..

Chalo bahut din ho gaye sher dekhe huwe..


बाप  : तुम्हारे  Result का क्या रहा  ?

बेटा  : प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया

बाप  : तुम…

बेटा  : मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया

बाप  : और तुम…

बेटा  : डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया

बाप  : इडियट, मैं तुमसे पूँछ रहा हूँ

तुम्हारा क्या हुआ  ?

बेटा  : तो आप कौन से प्रधान मंत्री हो जो

आपका बेटा पास हो जाएगा


बाप  : क्या कर रहे हो बेटा  ?

बेटा  : पापा बस नहाने जा रहा हूँ

बाप  : वो सब तो ठीक है पर

आगे के लिए क्या सोचा है  ?

बेटा  : बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूँगा

पापा बेहोश


बाप  : मुझे अपना  Report Card दिखाओ

बेटा  : मेरे दोस्त ने मुझसे उधार लिया है

बाप  : वो क्यों  ?

बेटा  : क्योंकि वो अपने  Parents को डराना चाहता है


बाप  : मैंने कहा था कि अपने नाखून काट लो, फिर अभी तक क्यों नहीं काटे  ?

बेटा  : पापा मैंने काटे थे लेकिन आपका ड्राइवर

गाड़ी इतने धीरे चलाता है कि नाखून रस्ते में ही बढ़ जाते हैं


बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा : पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश…..


जली को आग कहते हैं…..
बुझी को राख कहते हैं…..
जिसका missed call देखते ही दारू उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं


 

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर…
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवायेगे ….!
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और मौसी है।


पिता बच्चे के रूम में जाते है..देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…वो पास पहुंचते है ..उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है…हाथ की किताब बाजू में रखते है…. हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है …. हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ?


पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।


पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।


एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद, अपने पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा …..
बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा.
बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये ??


पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश…


बाप – इतने कम मार्क्स…???? दो थप्पड़ मारने चाहिए…✋
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा हैं…


अचानक संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता : जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।
संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह ” मर्द ” बनूँगा


माता-पिता अपने बच्चे से : हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा ?
बच्चा : बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूँ ????????


संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया आपने कहा उस जैसा बन। ……. तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से….


LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया


अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?????
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है


बच्चा : पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ?
पापा : उसके गाल का चोट सा तिल
बच्चा : कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली ????????????????????????????


पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर ???? और एक आईसक्रीम लाओ ????,
बेटा – आईसक्रीम ???? क्यों पापा, आप भी बियर ???? लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल


बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं?
पापा : जिनके नसीब मेंसुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती ????????


पिता : फोन पर कौन था? ????
संजू : दोस्त था ????
पिता : वास्तव में बता कौन था? ????
संजू : संजय दत्त ????????????????????????
संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा


पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है


बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।


पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा

पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है

बापू – क्या करूं

ये साला अपनी माँ पर गया है

पड़ोसी बेहोश ???? ????

Pappu ne apne baap ko tamacha mara

Padosi – are aapka beta
aap par hi hath utha deta hai

Bapu – kya kru

ye sala apni maa par gaya hai

Padosi Behosh


बेटा शहर से पढाई करके लौटा

बाप – क्या कर रहे हो ?

बेटा – पापा नहाने जा रहा हूँ

बाप – वो तो ठीक है बेटा
पर आगे क्या सोचा ?

बेटा – बस बाल्टी भर जाये फिर मोटर बंद कर दूंगा ???? ????
बाप बेहोश ???? ????

Beta shahar se padhai krke lauta

Baap – kya kar rhe ho ?

Beta – Papa nahane ja rha hu

Baap – wo to thik hai beta
par aage kya soch ?

Beta – bas balti bhar jaye fir motor band kr dunga


केजरीवाल बचपन में….
केजरीवाल – मम्मी 5 रुपये दे दो न

मम्मी – मेरे पास नहीं हैं पापा से ले ले

केजरीवाल – दे दो फिर तुमको
पापा और कामवाली के बारे में एक बात बताऊंगा

मम्मी – ये ले 5 रूपये और जल्दी बता

केजरीवाल – सुबह कामवाली पापा से कह रही थी कि..
.
.
.
.
.
मेरी तनख्वाह बढ़ा दो

साला लेना देना कुछ नहीं बस फालतू की बात

Kejriwal bachpan me…

Kejriwal – mammi 5 rupye do na

Mammi – mere pas nahi hai papa se le le

Kejriwal – de do fir tumko
papa aur kamwali ke bare me ek bat btaunga

Mammi – ye le aur jldi bata

Kejriwal – subah kamwali papa se kah rhi thi ki
meri tankhvah bada do… ????

Sala lena dena kuch nahi bas faltu ki bate


बेटा मुँह चिड़ा के दरवाजे पे बैठ गया

बापू – अबे क्या हो गया ?

बेटा – स्कूल ने निकाल दिया मुझे

बापू – क्यों ?
क्या किया तूने ?

बेटा – अरे मास्टर ने पूछा 3 + 5 कितने होते हैं
मैंने बोला 8
फिर मास्टर बोला 5 + 3 कितने होते हैं

बाबू – रे सुसरे इसमें फर्क क्या है

बेटा – बापू मैंने भी तो यही बोला था ???? ????
बापू बेहोश

Beta muh chida ke darwaje pe baith gya

Bapu – abe kya ho gaya ?

Beta – School se nikal diya muje

Bapu – kyu ?
tune aisa kya kiya ?

Beta – Are master ne pucha tha ki 3 + 5 kitne hote hain
maine bola 8
fir master bola 5 +3 kitne hote hai

Bapu – re susre isme fark hi kya hai ?

Beta – bapu mene bi to yhi bola tha …
baap behosh ????


बेटा  : पापा आप ही मुझे स्कूल से लेने क्यों आते हो

बाकी सब बच्चों को लेने तो उनकी मम्मी आती हैं

पापा  : बस बेटा, इसीलिए…


पापा  : क्या बात है बेटा, आजकल तू बड़ी टेंशन में रहता है

बेटा  : पापा वो मैं आपको नहीं बता सकता

पापा  : देखो बेटा, मुझे अपना दोस्त ही समझो

बेटा  : क्या बताऊँ यार

तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे आज…

दे चप्पल  दे चप्पल


पापा  : बेटा कल भूकंप कितनी तीव्रता का आया था  ?

बेटा  : 8.0 का

पापा  : बेटा, अब तो भूकंप के भी नंबर तुझसे ज्यादा आने लगे


पापा  : बेटा, अमेरिका में  15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं

बेटा  : लेकिन पापा, भारत में तो  2 साल का बच्चा भागने भी लगता है


बेटा  : पापा जल्दी से पानी लेकर मम्मी के पास चलो

पापा  : क्यों बेटा  ?

बेटा  : मम्मी कह रहीं थीं

“तेरे और तेरे बाप के लक्षण देख -देखकर

मेरे शरीर में आग लग जाती है ”


पप्पू  : पापा आप कभी इजिप्ट गए हो  ?

पापा  : नहीं, लेकिन क्यों  ?

पप्पू  : तो फिर इतनी खतरनाक मम्मी आप लाए कहाँ से हो  ?

 


पापा  : बेटा तुम शादी कब कर रहे हो  ?

बेटा  : New Year पे सोच रहा हूँ

पापा  : New Year पे ही क्यों  ?

बेटा  : New Year पे ऑफर चलता है। 1 के साथ  1 फ्री


Baap Beta Aur Girlfriend Funny Hindi

Baap : Beta teri girlfriend hai..

Beta : Nahi …

Baap :Aaj Kal to sabki hoti hai..

thoda social bano..

Beta (Sarmate Huye) : Waise ek hai..

Baap (Thappadh lagatte huye) : Nalayak Isse ki wajah se fail huwa hai tu


Baap : Beta tum badhe hoke kya banoge…

Beta : Mai doctor banuga..

Baap : To doctor ban kya ka karoge..

Beta : Khub sare paise kamauga….

Baap : Fir to tu beta baba hi ban ja..