Hindi jokes

How to find Horse – Jokes on Indian Politics

एक  तबेला  पूर्ण गधौं से भरा हुआ था .

उनमे सिर्फ 1 घोड़ा था,

गधों से घोड़े को ढूँढने की शर्त लगी

प्रथम ओबामा जाते हैं.
एक घंटे तक प्रयत्न  करने पर भी ओबामा घोडा ढूंढ नहीं पाये

उसके बाद पुतिन गए.
पुतिन भी थकूकर बाहर आ गए,,लेकिन घोडा ढूंढ नहीँ पाये,

अब बारी आई मोदीजी की
,,
मोदीजी 1 मिनट में घोड़ा ढूंढ लाये,,,,

ओबामा व पुतिन आश्चर्यचकीत हो कर पूछने लगे,,
आपने कैसे घोड़े को ढून्ढ लिया????

मोदीजी बोले,,,,,

“कुछ खास नहीं किया बस अंदर जाकर इतना कह दिया कि “अच्छे दिन” आनेवाले हैं,

सब गधें नाचने लगे,
मैं घोड़ा लेकर बाहर आया…”

Leave a Comment