Husband Wife Jokes

Husband came drinking wine at midnight and knocked on the door.

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ????????
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा????????
.
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो
????????
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार ????????
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया????????
और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक
.
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ????????
ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के
अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया????????
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं, .
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो????????
Don‘t underestimated power of drinking man ????????
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर????????..