Husband Wife Jokes

Latest Pati aur Patni Joke in HindiJokes -2018

Latest Pati aur Patni Joke in HindiJokes,..jokes in Hindi. Best jokes on Husband and Wife. Hindi Pati Patni SMS jokes.

डॉक्टर: वाइफ की तबियत कैसी है??

हस्बैंड :-
अब ठीक है…
“सुबह तो लड़ी भी थी”!!-


डॉक्टर-
रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।

मरीज –
तो क्या मायके भेज दें..? ????


हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।

हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!


 

पत्नि मायके से वापिस आयी,,, ???? ????
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, ????????????????

पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ????,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो ????..

 


कल एक पत्नी ने अपने पति को
ये कहकर चुप करा दिया …..
ज़्यादा होशियार मत बनो..
“जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है।”

——

अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको ….!!


अब तो हद हो गयी है

ये अफवाह…
कौन फैला रहा है की…

अँक्टिवा के साइलेंसर पे
बीबी का नाम लिखने से..

बुलेट की आवाज आती है!!!!


घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला –
अरे और कितनी देर लगाओगी ?

पत्नी ( गुस्से में ):-
चिलाना बन्द करो ।
एक घण्टे से कह रही हूँ
पांच मिन्ट में आ रही हूँ ,
समझ में नही आता क्या!!


पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!

पति देव रसोई में काफी देर ढूँढने के बाद आवाज लगाता है
यहाँ तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!

पत्नी-
एक नम्बर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।


मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी

का फोटु पतंग पर चिपकाइए…..

और ऊँगली पर नचाने का आनंद उठाइये….

यह ऑफर सिर्फ मकर संक्रांतिके लिए है…..


जो लोग हमेंशा ऑफिस में ओवर टाइम करते है,
क्या वो सबसे महेनती है???

नहीं,

या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।


पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी

पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…?

पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?

पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…
तुम्हारी सहेली पिंकी…

पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है


एक पत्नी के सुविचार:

काश तुम अदरक होते…
कसम से, जी भर के कूटती !!


मायके से पत्नी फोन पर:-

Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..

Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!


पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….

लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..

पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।


मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,

मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी

डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है
पर मरीज घबराया हुआ है।

डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो ?

मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं !

इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..

डॉक्टर:- हलो..

बीवी:- हलो छोड़ो,
ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।

डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?

पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट !

डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है ! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है

पत्नी: तो अब क्या करूं ?

डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी

पत्नी: ठीक है जा रही हूँ !

मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ

डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे….

और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना!


पत्नी:- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?

पति:- 72%

पत्नी:- 100% क्यों नही??

पति:-
28% तो GST है ना पगली,
लक्ज़री आइटम पर।


बीवी पति से:
सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना,
मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था

पति:
बताओ, साला अभी तक celebrate कर रहा है !!


आजकल घर मे बीवी भी बात-बात में GST बोलने लगी है।
घर में कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है।

तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: “ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ??”

और उसने जो जवाब दिया तो मैं सर पकड़ कर बैठ गया।

G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है


बीवी बादाम खा रही थी
पति बोला मुझे भी taste कराओ

बीवी ने एक बादाम दे दिया
पति : बस एक

बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही #Taste है।


कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”

कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।


भोलेनाथ: मांगो वत्स क्या चाहिए?

भक्त :
मुझे पत्नी के साथ लड़ने की
शक्ति दो।
हिम्मत दो।
बुद्धि दो प्रभु।

भोलेनाथ: इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है।


अमरेंद्र बाहुबली, लड़कियो और महिलाओं को क्यों पसंद आया ??
पता है…..?

वो दिखने मे सुंदर था, इसलिये?
नहीं

वो महापराक्रमी था, इसलिये?
नही

वो रोमेंटिक था, इसलिये ??
बिलकुल नहीं,

वो इसलिये,
क्योंकि भरी सभा मे वो बीवी का पक्ष लेकर कह सका कि, “माँ” तुम गलत हो!

▬▬▬▬▬▬
थियेटर मे 99% महिलायें इस डायलाॅग के बाद अपने पति की तरफ देख रही थी!!


पत्नी :-
मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।

पति :-
मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।

पत्नी :-
मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है


अगर वाइफ के साथ
वेकेशन पर जा रहे हैं

तो वह वेकेशन नहीं,
मात्र चेंज ऑफ़ लोकेशन ही हैं!

 


पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’

पत्नी ने रिप्लाई किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :

पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे!.


पति : पानी पिलाओ

पत्नी पानी लेने गयी, तब तक पति सो गया ,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही ,

सुबह जब पति की आँख खुली तो देख के बहुत खुश हुआ
और बोला मांगो क्या मांगती हो ?

पत्नी : तलाक दे दे कमीने!!


पत्नी (पति से):
जी आपको याद है कि जब आप मुजे देखने आऐ थे तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी…??

पति:नही..

पत्नी: ईस का मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं करते…

पति: अरे एसी बात नहीं है..
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है की ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस.


कल रात एक शादी में गया ।

वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…
‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’

ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!