Hindi jokes

एक आदमी इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम साँसे गिन रहा था ।

एक आदमी इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम साँसे गिन रहा था ।
उसके पास उसकी पत्नी,बच्चे एवं नर्स खड़े थे।

आदमी अपने बड़े पुत्र से : तुम मेरे साकेत वाले 15 बंगले ले लो।

पुत्री से : तुम मेरे विजय नगर वाले 8 बंगले ले लो।

छोटे पुत्र से : तुम मेरे सबसे छोटे और प्रिय बेटे हो मैं तुम्हारा भविष्य उज्जवल देखना चाहता हूँ इसलिए तुम मेरे जवाहर मार्ग वाले 20 ऑफिस ले लो।

पत्नी से : तुम मेरे पलासिया वाली बिल्डिंगों के सभी 11 फ्लैट ले लो।

पास में खड़ी नर्स प्रभावित होते हुए पत्नी से बोली आप बहुत ही भाग्यशाली है की आपको इतने अमिर पति मिले जो आपको इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे है।

पत्नी नर्स से बोली
कौन अमीर, कौनसी जायदाद,
अरे ये तो हम सबको जिम्मेदारियां दे रहे है…..सुबह सुवह दूध पहुँचाने की।