जोक्स की दुकान
????????????????????
एक चोर – चोरी कर के,
घर से जा ही रहा था
की…..
बच्चे की आँख खुल गयी…
और बच्चा बोला :
स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,
वरना शोर मचा दूँगा..
….??????????
????????????????????????
____________
????पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
????बेटा – “मेरी गलती से
????पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
????बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे
दी !!!”
????पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे????????
____________
पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा” कार धो रहे हो “…????????
” नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए…
आण्टी बेहोश????????
____________
मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती????????????????
____________
कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा.. आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है ✋ ???? ✋ ????
____________
लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे ।????
लड़की : ????क्यों ?
लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे..????
लड़की : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है
“जब प्यार किया तो डरना क्या.. “????????????
___________
अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे।
पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पु – मैडम जी,
उस दिन ट्यूशन आना है क्या? ????????????????
___________
????
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी ????
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…? ????
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…????
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?????????
पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…????????
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…????????
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.????????
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..????????
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…????????
तुम्हारी सहेली पिंकी…????
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है ????????
????????????????????
_____________
लाइफ मे पैसा,????
प्यार ????. . . . . . . .,
दोस्त???? . . . . . . . . ,
सब आते है पर,
टूटे हुए ????दाँत नही आते,
मेसेज किया करो वरना,
कसम से ????????हँसते हुए बहुत शरमाओगे.
????????????????????????????……