Hindi jokes

कलियुग में यक्ष के प्रश्नों के उत्तर:- बिहार के टोॅपर द्वारा

????????????????????????????????????????

कलियुग में यक्ष के प्रश्नों के उत्तर:- बिहार के टोॅपर द्वारा

यक्ष :- आकाश से भी ऊँचा क्या है ?

Me :- बिहार के टॉपर.

यक्ष :- पवन से भी तेज़ गति किसकी है ?

Me :- Airtel 4G.

यक्ष :- मृत्यु के समीप हुए व्यक्ति का सच्चा मित्र कौन है ?

Me :- जो मरने वाले का मोबाइल फॉर्मेट कर दे.

यक्ष :- पृथ्वी को किस वस्तु ने ढक रखा है ?

Me :- नरेंद्र मोदी की घोषणाओं ने.

यक्ष :- धरती पर ईश्वर का सबसे विचित्र अविष्कार क्या है ?

Me :- राहुल गाँधी.

यक्ष :- धरती पर ऐसी कौन सी मुसीबत है जिसका हल स्वयं ब्रह्मा जी के पास भी नहीं है ?

Me :- केजरीवाल की खांसी.

यक्ष :- कलयुग में नारद मुनि के सामान तीनों लोकों का ज्ञाता कौन है ?

Me :- गूगल बाबा.

यक्ष :- दुनिया में सबसे सुखी कौन है ?

Me :- विजय माल्या.

यक्ष :- लज्जा क्या है ?

Me :- माधुरी दीक्षित की फ़िल्म.

यक्ष :- दया क्या है ?

Me :- जेठालाल की पत्नी.

यक्ष :- मनुष्य किसके पीछे पागल है?

Me :- Reliance Jio के पीछे.

इसके बाद से यक्ष अंकल कोमा में हैं????

होश में आते ही आगे की प्रश्नोत्तरी प्रकाशित की जाएगी.. ????????????????????????????????????????