Hindi jokes

Kejriwal ke chutkule hindi me aur twitter trolls 

Kejriwal ke chutkule hindi me aur twitter trolls.
पत्रकार – आप ₹ लेने का आरोप लगा है इस बारे में आपको क्या कहना है ?

केजरीवाल – मेरी वाइफ खाना अच्छा बनाती है कभी आओ भाभी को लेकर हवेली पर ????

“In politics, stupidity is not a handicap.”

bt this person is really stupid who keeps on changing his statements #केजरी_हटाओ.

All war is a symptom of man’s failure as a thinking animal

KEJRI STARTED A WAR AGAINST CORRUPTION…NOW HE HAS BECOME CORRUPT #केजरी_हटाओ.

आप ने मिसाल  फ़रेब की नई कई गढ़ीं 

चेहरे पे रेखा आप के  पश्चाताप की नहीं।

#केजरी_हटाओ, सब जाँच अब होगी , सब बात निकलेगा

ये बात भी होगी , इन्हें पैदा किया किसने ?

क्या जनता सब कोई ठगाने के बाद मुझे फिर से जीतवाओगे ना.

अपराधी का मदद करें , वो सब हैं बुरे लोग

मनीष कंजर की दोस्ती, सियार कुत्ते सम योग.

बैठेंगे सब घर में तो , रोटी कहाँ से पाए

कैसी ये सरकार है , पूरा ही शहर नसाय.

एक गधे की मक्कारी से, विकास कार्य सब बंद

 पूरी डेल्ही ओर के बैठी , काली चादर घुंग #केजरी_हटाओ.

दोष लगाने को दिन भर , सिर्फ खोजता है माथा 

कालिक से लिखी जाएगी केजरी के कर्मो की गाथा.

केजरी तूने तो नटवर लाल जैसे लुटेरे को भी पीछे छोड़ दिया रे

सच मे तेरे जैसा नौटन्कीबाज़ होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है रे.

जीतना ये चाहते थे , करने को कुछ काम

“काम” ही तो कर रहे , काहे करते बदनाम।

कपिल ने फ़िर लिफ़ाफ़ा दिखाया

भाई केजरी रफ कॉपी दिखाकर सत्ता में आया
इसलिए सबूत तो रफ कॉपी ही होता है।

ए बाबा अन्ना कटि गईल कन्ना

केजरिया भईल बेईमान

दिल्ली तू आव सबके जुटाव

अनशन कर घमासान।

जब नाश मनुज पर छाता है , पहले विवेक मर जाता है

जब नाश चोर का आता है , साथी का हिस्सा खा जाता है।

#केजरी_हटाओ

केजरीवाल के लिए सिसोदिया दिखाने के दाँत हैं- बिजेंद्र गुप्ता
हाँ, सही है।
दाँत के भी बाल नहीं होते।