Taka Tak Jokes

10 लड़कियों की कौन सी आदतें बहुत प्यारी होती हैं?

1. जब आप हल्की नींद में सो रहे हों और कोई लड़की आपको जगाने आ जाये और आप जानबूझकर सोने का नाटक कर रहे हों तो उनके चेहरे की भावभंगिमा देखने लायक होती है|

2. जब लड़कियों को उनका पसंदीदा खाद्यपदार्थ पिज़्ज़ा, बर्गर, चॉकलेट मिल जाता है तो उनको एकांत के अलावा कुछ नहीं चाहिए होता है|

3. किसी लड़की की तुलना उसकी सहेली से करके सहेली को श्रेष्ठ घोषित करने पर उनका चेहरा देखने लायक होता है

4. जब लड़की 99% पाकर भी 1% नम्बर काटने वाले टीचर को कोसती है

5. चाहे पूरी अलमारी कपड़ों से भरी हो लेकिन आंसू बहाये और कहे मेरे पास कुछ भी नहीं है पहनने को

6. जब टीचर ने होमवर्क न करने वाली लड़कियों की धुनाई की हो और लड़कों की बारी आने पर छुट्टी की घंटी बज जाये