Comedy Jokes

Latest Congress Party Funny Jokes | Rahul Gandhi Jokes In Hindi

राहुल – माँ आपकी वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है ,

सोनिया – वो कैसे ?

राहुल – आप ही अपने हर पोस्टर में लिखती हो कि –

बहु-मत दो


जो कांग्रेसी ये कहते नही थकते कि भारत को
computer, IT राजीव गांधी ने दिया, उन्हे नही भूलना चाहिए भारत को राहुल गांधी भी उन्होंने ही दिया है।

Just for fun !!


सच बताऊ तो अब सिर्फ ??दिग्विजय सिंह ही है,

जो कांग्रेस को कोई “खुशखबरी” दे सकते है


कॉंग्रेसी नेता अजय माकन साहब के ऑफिशियल फेसबुक
पेज पर स्वतन्त्रता सेनानी ”चन्द्रशेखर जी
आज़ाद” को जन्म जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित
की जा रही है और फोटो लगाया है ”भगत सिंह. :evil::evil:
जी” का………
.
कल को ऐसा ना हो जाए कि जन्मदिवस हो ”राष्ट्रमाता सोनिया
जी” का और फोटो लगा दें ”ललिता पँवार” का????


कॉग्रेस ने ‘जंगल बुक’ film पर प्रतिबंध की माँग की…
उनका कहना है, मोगली RSS/BJP का प्रचार कर रहा है क्योंकि…
‘चड्डी’ पहन के ‘फूल’ खिला है ।      ????????????????????????????


अगर कोंग्रेस कुछ समय और रहती तो

सूर्य का नाम भी “राजीव गांधी अग्नि पिंड” रख देती।


संता 10 जनपथ पर चिल्ला रहा था
बेटा निकम्मा है,
बेटा निकम्मा है.
कोंग्रेसियो ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
और कहा चल थाने राहुल गांधी
की इंसल्ट करता है।
संता- मैं तो अपने बेटे
के बारे में कह रहा था।
कोंग्रेसियो ने दो चार और थप्पड़ मारे और कहा

हमें बेवकूफ बनाता है …..

क्या हमें नहीं पता कि किसका
बेटा निकम्मा है।

सोनिया – राहुल बेटा ,
अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?

राहुल – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,
इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा


 

Leave a Comment