Hindi jokes

Latest marwadi jokes 

एक अंग्रेज ने एक कंपनी के मालिक मारवाड़ी से पूछा-

‘आप अपने कर्मचारियों को समय पर आफिस आने के लिये कैसे प्रेरित करते हैं.’

मारवाड़ी- 

‘भाया, ये तो बहुत आसान काम है. मेरे आफिस में 30 लोग काम करते हैं और मैंने फ्री पार्किंग केवल 29 बनवाई है. 30वीं का पार्किंग चार्ज 100 रु है. मेरे यहां तो 100 रु बचाने के लिये सब एक दूसरे से पहले आने की कोशिश करता है.’

अंग्रेज ने जमीन पर लंबवत लेटकर प्रणाम किया.