Hindi jokes

यदि प्रधान मन्त्री मोदी जी कह दें कि: शौचालय जाने के बाद हाथ साबुन से धोना आवश्यक है।

आओ थोडा हँस लें???????????? 

सोचिए……

यदि प्रधान मन्त्री मोदी जी कह दें कि: शौचालय जाने के बाद हाथ साबुन से धोना आवश्यक है ।
तो कुछ नेताओं की प्रतिक्रिया इस प्रकार हो सकती है ।

केजरीवाल– ????

मोदी ने साबुन कम्पनियों से रुपये लिये हैं !

राहुल गाँधी- ????

मोदीजी गरीबों का साबुन खर्च करवाना चाहते हैं !

ओवैसी– ????

मैं हाथ साबुन से नहीं धोऊँगा । ऐसा संविधान में कहीं नहीं लिखा है , मेरे 

गर्दन पर चाकू भी रखोगे तब भी नहीं !

मायावती– ????

दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए केवल हफ्ते में एक बार हाथ साबुन से धोने का !

कपिल सिब्बल– ????

शौचालय मेरा , शौच मेरी ,  हाथ मेरा , मैं क्यों धोऊँ ?

मुलायम– ????

मेरे होते हुए U.P. वालों को हाथ धोने की जरूरत नहीं है ! कोई माई का लाल ऐसा नहीं करा सकता है ! 

गिरिराज– ???? 

जो साबुन से हाथ नहीं धोना चाहते वे पाकिस्तान चले जायें !

और 

मुकेश अंबानी– ????

“स्वस्थ राष्ट्र के स्नान की शुरुआत , जिओ साबुन के साथ ।”

‘एक साबुन पर 500 MB 4 जी डाटा फ्री।’

????????????????????????????????????????