मैंने ढाबे पर चाय पीते ट्रक ड्राइवर से पूछा–भगत सिंह को जानते हो ?
ड्राइवर : नहीं।
प. : सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ।
ड्रा.: नहीं ।
प.: खुदीराम को जानते हो ।
ड्रा.: नहीं ।
प.: चंद्रशेखर आजाद को तो जानते होंगे?
ड्रा.- नहीं ।
प.: तो ट्रक के पीछे क्यों लिखा “प्रणाम शहीदाँ नूँ”।
ड्राइवर : ये तो उनके लिए है जो ट्रक के नीचे आए थे…!!!
????????????????????????