एक बार सरदार कार में बैट्री लगवाने गया…
कारीगर ने सरदार से पूछा एक्साइड की लगा दूँ…
सरदार काफी देर सोचने के बाद…!
यार बार बार कौन आएगा तू दोनों साईड की लगा दे.
भारत में वाहनों का माइलेज किलोमीटर नहीं, दिनों से नापा जाता है,
“अभी परसों ही तो भरवाया था, दो दिन में कैसे खत्म हो गया !!!”
संता ने चैलेंज किया कि वो क़ुतुब मीनार सर पर रख कर मुबई ले जायेगा!
सारे न्यूज़ वाले वहां पहुँच गए!
तब संता बोला: बस कोई उठा के सर पर रख दे!
Wife :- एक गेम खेलते हैं,
Santa :- कौन सा गेम ???
Wife :- अगर मैं कलर (COLOUR) का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल (FRUIT) का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना.
Santa :- अगर मैं जीत गया तो ???
Wife :- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर.
Santa :- ये गेम तो मैं जीतूंगा चलो खेलते हैं.
Wife :- तो ठीक है रेडी स्टेडी गो..ऑरेंज (ORANGE).
Santa तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ?????????????
बीवी से कभी पंगा नही लेने का.