Hindi jokes

पकोड़ा हिंदी चुटकुले | Pakoda Jokes

पकोड़ा हिंदी चुटकुले | Pakoda Jokes.

सालो तुम आलू से सोना बना सकते हो तो क्या हम आलू से पकोड़ा ना बनाये.


आज पकोड़े खाने का मन कर रहा है


ॐ भजिया पकौड़े पर तंज कसने वाले कोंगीयो 60 साल में कांग्रेस ने सिवाए पंक्चर और मौलवियों के हलाला की दुकान के ओर क्या दिया


कितना भी पकौड़ा – पकौड़ा कर लीजिए, हमारे रायते के आगे सब फीका है : आपका अपना घुघरू


आज कांग्रेसी
देश भर में “पकौड़ा” बेच बेच कर विरोध कर रहे हैं।

ये वही चूतिये हैं जिन्होंने अपने समय में देश बेंच दिया था।


पकौड़े में “हरे रंग” की चटनी ना डालें,
चटनी का रंग
“भगवा रंग” होना ज़रूरी है
वही रोज़गार माना जायेगा


पकौड़ो का रहस्य अब जा के समझ आया …
“तेल” अडानी का, “गैस” अम्बानी का और
“बेसन” बाबा रामदेव का…!
सब मिले हुए हैं जी..


@narendramodi जी के #पकोड़ा बेच स्व रोजगार कर धन कमाने वाले बयान की निंदा
वो लोग कर रहे है
जिन्होंने
60 सालो तक देश बेच के धन कमाया ।।


जो कांग्रेसी मनरेगा (मिट्टी खुदाई) को रोजगार समझते थे, वे पकौडे रोजगार का मजाक उड़ा रहे हैं…!!