Husband Wife Jokes

Pati ne bus ki bhid me parayi auraat ko chhed diya!

पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे,

पतिदेव एक सुन्दर औरत से बस में सटकर खड़े 

हुए थे …

स्वाभाविक रूप में ,यह देखकर पत्नी जल रही थी !

अचानक वह सुन्दर औरत घूमी और आदमी के गाल पर 

एक जोरदार तमाचा मारा !

”शर्म नहीं आती पराई औरत को चिकोटी काटते!”

बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने चिकोटी नहीं काटी थी।

पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर

बोली ….

” और चिपको ??? चिकोटी मैनें ही काटी थी ।”

????????????????????????

बोलीये धर्मपत्नीयो की जय.