जिस फोकट के डाटा के सहारे तुम सारे दिन महंगाई पर ज्ञान पेलते हो ना,
ये कांग्रेस के राज में 200 रुपये का 1 GB मिलता था…
वो भी 2 G??
आदरणीय मोदी जी?
पेट्रोल 10 रूपये घटा दीजिये और नेट पैक पुराने रेट पर कर दीजिये 248 का वन जीबी ….पेट्रोल का सारा ज्ञान समाप्त हो जायेगा???
जब टमाटर 100रुपये किलो थे तब चिल्ला रहे थे टमाटर महंगे हैं। अब 15 रुपये किलो है। अब खरीद लो और बाकि 85रु बचे उसका पेट्रोल भरवा लो
??????????
प्याज 45 से 8 हो गया,
ओनियन उत्तपम खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो..
शक्कर 45 से 31 हो गई, मिठाई खाओ
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो..
4 साल पहले बैंक के होम लोन का रेट 13 प्रतिशत था, आज 8.30 प्रतिशत हो गया है।
दालें 125 से 60 पर आ गई,
दाल तड़का खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो
4 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया ~5000/- था, आज 4 साल बाद लगभग 3400 है।
4 साल पहले 2 लाख रुपये का इन्शुरन्स 5000/- से 6000/- में मिलता था, आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है
4 साल पहले जो LED बल्ब 400/- का मिलता था, आज वो 60/- का मिल रहा है…….