तुम गरीब हो, तुम पिछड़ा हो,
अति पिछड़ा हो, दलित हो,
महादलित हो, अनपढ़ हो … तुम
लोग चेक, डेबिट कार्ड, SBI
Buddy App – ई सब नहीं सीख
पाओगे, आओ हमारे साथ
डिजिटल का विरोध करो,
कैशलेस का विरोध करो
– विरोधी जी
.
.
तुम अकाउंट खोलो, अकाउंट
चलाना सीखो, चेक से काम
करना सीखो, डेबिट क्रेडिट
कार्ड चलाना सीखो,
मोबाइल से पैसे लेना देना
सीखो, आगे बढ़ो, विकास
करो, सरकार तुम्हारे साथ है,
सब का साथ सब का विकास
– मोदी जी.