एक रेस्तरां में एक सनकी ग्राहक बार-बार वेटर को परेशान कर रहा था…
ऐ वेटर ! एसी चालू करो। बहुत गर्मी है…
थोड़ी देर बाद ……..
ऐ वेटर ! एसी बंद करो । बहुत ठंड हो गई है…
थोड़ी देर बाद उसने फिर एसी चालू करवाया, फिर बंद करवाया…लगभग आधे-पौन घंटे से यही चल रहा था..
वेटर बहुत धैर्यवान था..वह बार बार उसके कहने से चला जाता और बिलकुल नाराज नहीं होता..
एक दूसरा ग्राहक, जो यह सब देख रहा था, वेटर से बोला – तुम इस सनकी आदमी को यहां से बाहर क्यों नहीं निकाल देते…
वेटर मुस्कुराकर बोला – कोई फर्क नहीं पड़ता साहब, हमारे यहां तो एसी है ही नहीं …. !