Hindi jokes

दुकान बंद है तो ये धंधा कर रहा हूँ

आज सब्जी लेने गया तो सब्जी वाले ने
बड़ी बारीकी से सब्जी तोल कर दी।


मुझ से रहा नहीं गया तो सब्जी वाले से कहा
“कमाल है भाई,”


तुम तो सब्जी ऐसे तोल रहे हो

“जैसे कि सुनार हो”

सब्जी वाला बोला!!
“भाई, अब रुलाएगा क्या ?

“मैं सुनार ही हूं,”

“दुकान बंद है”
“तो ये धंधा कर रहा हूँ”
????????????????????????