Hindi jokes

Story Of Car Theft And Return Car In Hindi

एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।

अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था…

“माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।

लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली
नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।

आपको तकलीफ देने क लिये खेद है….गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है।

आपको गाड़ी की मदत के एवज में कल रात “हॉउसफुल3” सिनेमा की टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।

Story Of Car Theft

मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!

चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन “हॉउसफुल3” देखने चला गया।
Protect-Your-Home-from-Burglary
फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।

बाहर टेबल में एक लिफाफा था
“फ़िल्म पसंद आयी की नहीं…??”

Leave a Comment