आज का ज्ञान……?
चाय में गिरी हुई☕
बिस्किट को
दुसरी बिस्किट से
निकालनें की कोशिश ना करें…!
…
वरना …
जो हाथ मे है
उससे भी हाथ धो बैठोगे !!??
वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..
दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !
ज्ञान समाप्त
????
[
: प्रश्न – बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? ?
जवाब – बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे ?मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले ?
[
? दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
?आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
???????????????
Solid Insult….!!!
????????
[
दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? ?
.
.
.
.
हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए ?????
?????????
एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी – ” पता नही भाई….. मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं ”
Cheers ?????
——-###—————————-
??? संता बंता के घर गया
वहां ‘बंता की बीवी को देख कर
बोला…
संता:-
“तेरी और
भाभी की जोड़ी तो ‘राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
“कहाँ यार…
ना तो ये धरती में ‘समाती है
और
ना ही इसे कौई ‘रावण ले जाता है?????
—————————————–
एक गुजराती बादाम बेच रहा था
सरदार ने पूछा ये खाने से क्या होता है ?
गुजराती : दिमाग़ तेज़ होता है ..
सरदार : केसे ?
गुजराती : अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है
सरदार : पता नही …
गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला ,
बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते है ?
सरदार : 12
गुजराती : देखा दिमाग तेज़ हो गया ना
सरदार : 2 किलो दे यार , कमाल की chige hai.
???????
———-###————————–
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ……… कैसा है ये कोलेज ???
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.