Comedy Jokes

TumHari Bhabhi Ruth Gai He – Me Kya Karu

दोस्तों तुम्हारी भाभी रूठी हुई है, मुझे बस इतना बता दो कि… इंतज़ार करूँ या दूसरी पटा लूँ।

 

पति शाम को दबे पाँव घर में घुसा,

घुसते ही बीवी की आँखों पर हाथ रख दिया,

बीवी प्यार से बोली – राजू ????

पति गुस्से में – राजू नहीं मैं हूँ.

 

बीवी तुरंत बात पलट के बोली-
.
.
.
.
अरे सॉरी ,
वो मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब आये हैं ????


संता बंता टैक्टर में जा रहे थे

बंता – पाजी क्यों मुँह फुला के बैठे हो ?

संता – दुखी हूँ यार

बंता – ओ पाजी भाभी प्यार नहीं करती क्या

संता – तेरे पास बीवी है ?

बंता – नहीं

संता – मेरी लेगा ? ???? ????


संता- भाई ऊपर वाला आज कल मुझपे बहुत मेहरबान है

बंता – कैसे पाजी

संता – रात मैंने भगवान से कहा कि
मेरी किसी लड़की से सेटिंग करा दो

बंता – फिर जल्दी बता ?

संता – तुरंत मेरे मोबाइल पर मैसेज आया
रुपाली से अभी बात करें डायल करें 5555
कॉल रेट 5 रुपये /मिनट

बंता – सुन तो ली मगर थोड़ी महंगी सुनी …

Leave a Comment